टिक्कर: भोलाड गांव में आज ग्रामीणों के द्वारा, बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया बैसाखी मेला
Tikar, Shimla | Apr 13, 2024 आज शनिवार को बैसाखी मेंले को टिक्कर नावर क्षेत्र में भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। वहीं बात करें भोलाड गांव की तो यहां पर भी ग्रामीणों के द्वारा बैसाखी मेंले को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया जैसा कि आप लोग तस्वीरों के माध्यम से भी देख सकते हैं। वही इस अवसर पर ग्रामीणों ने एक दूसरे को बैसाखी मेंले की ढेरों शुभकामनाएं दी और मेंले का भी किया आयोजन।