माण्डल: बागोर के समीप सड़क किनारे जख़्मी पैंथर का शावक मिला, पास में तीन और शावकों की मौजूदगी से क्षेत्र में हड़कंप
बागोर कस्बे के निकट मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे सड़क किनारे एक जख्मी पैंथर का शावक मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल शावक के पास ही पैंथर के तीन अन्य छोटे-छोटे बच्चे भी होने की जानकारी मिली है, जिनमें एक-एक नर-मादा शावक शामिल बताए जा रहे हैं।