शिवसागर प्रखंड क्षेत्र क़े सिकरौर गाँव सहित अन्य गाँवो क़े किसानों पर इस वर्ष मोथा तूफान क़े आने से उनके फसलों पर काफ़ी बुरा असर पड़ा हुआ है।शनिवार को शाम क़े 4 बजे क़े करीब जानकारी देते हुए किसान मंटू पाण्डेय ने बताया कि इस वर्ष हमलोगो का फ़सल अच्छा दर नही दे रहा है। हमलोगो क़े फ़सल काफ़ी अधिक बर्बाद हो गए है।