सक्ती जिले के सिंघनसरा गांव में अवैध शराब का मामला फिर गरमाया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं एसपी को शिकायत पत्र सौंपकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस को कई बार सूचना देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। गांव में शराब की खुलेआम बिक्री से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।