मदनपुर: खिरियावा मोड के पास पैदल जा रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर, दोनों घायल
मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावा मोड के पास बाइक सवार ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों घायल हो गए. घटना रविवार की शाम 4 बजे की है. घायलों में कासमा थाना क्षेत्र के कासमा निवासी विष्णुदेव यादव के 20 वर्षीय पुत्र बृषन कुमार व बाइक सवार गयाजी जिले के आमस थाना क्षेत्र के लेम्बुआ बहेरा निवासी अशोक सिंह के 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है.