भादसी से सारोठ रोड जगह-जगह से टूटी, PWD पर उठे सवाल, ग्रामीण बोले- सड़क मरम्मत नहीं हुई, ग्रामीणों ने किया विरोध
Badnor, Ajmer | Dec 1, 2025
बदनोर। सोमवार शाम 4 बजे जानकारी अनुसार क्षेत्र के प्रमुख संपर्क मार्ग भादसी से सारोठ तक की सड़क की हालत बुरी तरह जर्जर हो चुकी है। करीब 8–10 किलोमीटर लंबा यह मार्ग जगह–जगह से उखड़ गया है, डामर गायब और गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुका है। इस मार्ग से रोजमर्रा आवाजाही करने वाले ग्रामीण, किसान, छात्र और वाहन चालक लगातार जोखिम उठाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना