मानपुर: पनपथा स्वास्थ्यकेंद्र में लटकता रहा ताला बाहर लेटा दर्द से कराहते रहा मरीज-वीडियो वायरल,जिम्मेदारों से कार्रवाई की दरकार
Manpur, Umaria | May 19, 2024 ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें घुटने के दर्द से पीड़ित ग्राम पनपथा निवासी जितेंद्र पिता स्वर्गीय मनोज मेहरा उम्र 26 वर्ष ने स्वास्थ्य प्रबन्धन पर गम्भीर आरोप लगाए है,उनका कहना है कि पिछले 6-7 दिनों से लगातार एक इंजेक्शन लगवाने पनपथा उपस्वास्थ्य केंद्र आ रहा हु,पर कोई नही मिलता,ऊपर से स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा होता है।