लालकुऑ: लालकुआं तहसील के सामने कुछ नशेड़ियों ने पहले सरेआम शराब पी, फिर की मारपीट और मचाया उपद्रव
लालकुआं तहसील के सामने कुछ नशेड़ियों ने पहले सरेआम शराब पी। उसके बाद आपस में ही जमकर मारपीट शुरू कर दी। यह ड्रामा लगभग 1 घंटे तक चलता रहा, पूरे कपड़े फाड़ कर उधम मचा रहे एक नशेड़ी ने अपने शरीर में जगह-जगह ब्लेड मारकर लहुलुहान कर दिया था।