रांझी थाना क्षेत्र स्थित गोकलपुर में शिव प्रसाद पटेल द्वारा संचालित लोअर के कारखाने में कजरवारा नई बस्ती निवासी संजय यादव कार्यरत थे 16 नवंबर की रात उसकी तीसरी मंजर पर हाई टेंशन लाइन से टकराकर करंट लगने से मौत हो गई थी थाना प्रभारी उमेश गोलानी में बताया कि मकान मालिक अशोक यादव एवं कारखाना संचालक शिवप्रसाद पटेल पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए जां