वन सैंक्चुरी क्षेत्र के ग्राम मिटाहठी में कल्याण सिंह यादव के घर में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे अचानक से एक बारह सिंघा घर के अंदर वाले कमरे में जा घुसा तो पूरे परिवार सहित गाँव क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के द्वारा आनन- फानन में संबधित वन विभाग को सूचना दी गई जब तक वन कर्मी मौके पर पहुचते तब तक ग्रामीणों ने स्वयं रस्सी से बांधकर रेस्क्यू कर लिया।