दयाछपरा ग्राम सभा के काली मन्दिर के प्रांगण में मंगल वार के दिन 10 बजे से ग्राम वासियों का एक बैठक ख्याति लब्ध संत रामभद्राचार्य उर्फ बालक बाबा के देखरेख में आहुत कि गई। जिसमे काली मन्दिर पर शतचण्डी यज्ञ करने का निर्णय किया गया। साथ ही जनवरी माह में ही यज्ञ का शुभारंभ करने का निर्णय सर्व सहमति से हुआ। सन्त बालक बाबा ने बताया कि 18 जनवरी को कलश यात्रा और 1