मानपुर: अमीकीर्ति फाउंडेशन ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को डोनेट किया नया बोलेरो कैंपर वाहन,Btrके पेट्रोलिंग कार्य में काम आएगा।
Manpur, Umaria | Jun 25, 2024 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित अमीकीर्ति फाउन्डेशन-गुजरात द्वारा आज बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को 1 नया पेट्रोलिंग वहां प्रदान किया गया है, इस अवसर पर उक्त वाहन डोनेट करने वाले संस्थान के मुखिया शिवांग कीर्ति कुमार पटेल और उनकी धर्मपत्नी द्वारा Btr के फील्ड डायरेक्टर श्री पीके वर्मा को उक्त वाहन की चाबी सोपी गई।