कालाढूंगी: परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान में 117 वाहनों के चालान किए गए, छह वाहन किए गए सीज
परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान में 117 वाहनों के चालान कर छह वाहन सीज किए गए हैं। विभाग ने शुक्रवार छह बजे बताया हल्द्वानी-कालाढूंगी, हल्द्वानी- नैनीताल, हल्द्वानी- भीमताल एवं नैनीताल मार्गों पर चेकिंग अभियान संचालित किया।