शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नगरिया कुआं मोहल्ले की रहने वाली मोनिका ने जहर खा कर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है की मृतका ने बच्चे की फीस और खर्च के लिए पति से रुपए मांगे थे। इस पर पति ने उसकी पिटाई कर दी। इससे आहत होकर महिला ने चूहा मार दवा खाली।पति 4 घंटे बाद अस्पताल लेकर पहुंचा जब तक मौत हो गई 4 साल का बेटा बोल पापा और बुआ ने मां को बहुत मारा।