बुरहानपुर के नागझिरी में स्थित कबीर निर्णय मंदिर में तीन दिवसीय बीजक टीका महोत्सव की बुधवार से शुरूआत हो गई। देशभर से लोग सत्संग में शामिल होने के लिए पहुंचे। बीजक महाोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश और दुनिया से संत समाज ने भाग लिया। दोपहर 12 बजे से सत्संग होने के बाद प्रसादी का वितरण किया गया कबीर निर्णय मंदिर के दान वीर साहब ने बताया