हिसार: हांसी में KFC रेस्टोरेंट को बम से उड़ाने की धमकी, सोनीपत से आया पुलिस को फोन, नंबर बरवाला में दर्ज
Hisar, Hissar | Nov 22, 2025 रामायण टोल प्लाजा के पास स्थित KFC रेस्टोरेंट को उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस मुख्यालय में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके यह धमकी दी। शुरुआती जांच में पता चला है कि फोन करने वाले की लोकेशन सोनीपत क्षेत्र की है, जबकि जिस आईडी पर नंबर रजिस्टर्ड है, वह बरवाला इलाके का है।