मेहुस मोड़ के समीप बीती रात्रि सड़क दुर्घटना में श्रीराम फाइनेंस का कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। डायल 112 पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार की सुबह 10 बजे शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक पूर्णिया जिले का रहने वाला है। शेखपुरा में किराए के मकान में रहकर जॉब करता था।