बादली: बादली गाँव में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन
Badli, Jhajjar | Apr 8, 2024 बादली के बाबा मोहनदास मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा का समापन हुआ I इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस पर आचार्य पूर्ण देव शास्त्री द्वारा हवन यज्ञ भी करवाया गया I उन्होंने बताया कि भक्ति में ही सेवा है I इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे I