आज 12 जनवरी सुबह 10 बजे जिला अस्पताल के चौकी प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार , नरेंद्र रविवार रात को दुकान से काम खत्म कर अपनी बाइक से टिमरनी लौट रहा था। ग्राम उड़ा के पास ब्रिज पर एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नरेंद्र करीब 20 फीट दूर जा गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।