टिब्बी इलाके में नववर्ष का आगाज घने कोहरे और मावठ से हुआ। कड़ाके की ठंड व कोहरे से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं मावठ गेहूं की फसल के लिए अमृत बनकर बरसी जिससे गेहूं की फसलें हरियाली की चादर ओढ़े खिली हुई नजर आई। घने की वजह से वाहन चालकों को ख़ासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा ।