इमामगंज प्रखण्ड के ग्राम पंचायत मंझौली के टून ग्राउंड पर चल रहे एकता क्रिकेट मैच का आज रविवार को सोनू टायर बालूमाथ वर्सेस चरका 11 के बीच फाइनल खेला गया। जिसमें बालूमाथ की टीम टाउस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 167 रन का लक्ष्य दिया। जबकि चरका 11 की टीम 8 ओवर में 10 विकेट खोकर 153 रन पर ही सिमट गई। जो मात्र 14 रन से चरका 11 ने मैच को खो दिया।