दातागंज: दातागंज के गंनगोला के पास दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल
गुरुवार शाम 4 बजे दातागंज क्षेत्र के गंनगोला के पास तेज रफ्तार दो बाइक टकरा गई। जिसमें दो लोग बिहारीपुर गांव के कुलदीप और रूपेश और एक व्यक्ति अनूप पुत्र विमलेश ग्राम वीरियाडाडी घायल गए है। सभी घायलों को सीएचसी दातागंज भर्ती कराया गया है। जिसमें एक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।