धोरैया पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से चार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. रविवार की शाम करीब 5 बजे जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इनमें बिशनपुर गांव निवासी शेख अख्तर ,कुरमा के संतोष कुमार तथा फत्तुचक का उदय दास तथा मो सरफराज शामिल है .इन चारों के विरुद्ध न्यायालय से एनबीडबलु वारंट निर्गत हुआ था.