रानीगंज: बिस्टोरिया गांव में हुई मारपीट मामले में रानीगंज पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक आरोपी को किया गिरफ्तार
रानीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के विस्टोरिया वार्ड 13 में बीते बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दर्ज कांड संख्या 429/25 एवं 430/25 के आधार पर विस्टोरिया वार्ड संख्या 13 निवासी मनोज बहरदार, पिता सियाराम बहरदार तथा मायानन्द बहरदार, पिता रामखेलावन बहरद