आरोन थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्कर को पकड़ा है। 10 जनवरी को SDOP दीपा डोडवे ने कहा, 9 जनवरी शाम को सूचना पर आरोन को कुसमान रोड पर अवैध शराब तस्कर शहिद अहमद निवासी रिजोदा रोड आरोन को गिरफ्तार किया। कार की डिग्गी में 60 लीटर दो प्लास्टिक कैनो में हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब मिली। अवैध शराब और कार जप्त कर गिरफ्तार आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।