पीथमपुर के नेट्रेक्स में सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स इंडिया (एसएई इंडिया) की ओर से हो रही बाहा एसएई इंडिया 2026 "टॉर्क टू ट्रायम्फ" प्रतियोगिता का आज शुक्रवार को तीसरा दिन रहा। इसमें देशभर के विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों की 108 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं।