कामडारा प्रखंड क्षेत्र के पोकला रेलवे स्टेशन जानेवाली सडक के किनारे एक गड्ढे मे बाइक समेत अजीत इंदवार नामक एक युवक गिरा।वह बसिया क्षेत्र के गाँव तिर्रा का रहनेवाला है।वह अपने साथियों को तपस्विनी एक्सप्रेस मे चढ़ाने के बाद नशे की हालत मे घर लौट रहा था।वहीं उक्त घटना को देखने के बाद राहगीरों ने बाइक समेत युवक को गड्ढे से बाहर निकाला।