शहर के दीनदयाल सभागार में दिव्यांग जनों के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के उन दिव्यांगों को प्रोत्साहित करना था, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं। कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद शायर ने बताया कि समारोह में उन दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।