मध्यप्रदेश में हीरे के लिए मशहूर पन्ना में आज फिर एक मजदूर की किस्मत उस समय चमक गई जब उसे खुदाई के दौरान एक अदद चमचमाता बेशकीमती हीरा मिल गया। हीरे को देखा तो मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस 5 कैरेट 87 सेंट के हीरे की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। इस हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है।