शामली: शामली में तैनात सिपाही पर दूसरी पत्नी को रखने का आरोप, पति-पत्नी और दूसरी महिला के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
Shamli, Shamli | Nov 19, 2025 बुधवार की शाम 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक शामली में मंगलवार रात की बताई जा रही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें मुजफ्फरनगर में तैनात महिला कांस्टेबिल पत्नी जब शामली के काकानगर में स्थित पति के घर पर पहुंची, तो वहां कथित तौर पर दूसरी महिला के साथ पति के रहने पर हंगामा हो गया। मौके पर पति, पत्नी व दूसरी महिला के बीच मारपीट भी हुई।