रामगढ़ जिले के घाटो ओपी क्षेत्र में महज एक ही दिन में हाथियों के हमले में चार लोगों की मौत हो गई... इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश की लहर पैदा कर दी है...हमले में जान गंवाने वालों में 35 वर्षीय अमित रजवार, अमूल महतो, पार्वती देवी और सावित्री देवी शामिल हैं। चार मौतों की खबर फैलते ही गांवों में अफरा-तफरी मच गई और लोग पूरी रात दहशत में गुजारने को मजब