सांगानेर: रामगंज में देर रात हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर राख, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
जयपुर के रामगंज थाना इलाके में देर को एक हार्डवेयर की एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। रामगंज थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड टीम की मदद से आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। एसीपी रामगंज आदित्य पूनियां ने बताया कि चार दरवाजा के पास इरफान की हार्डवेयर दुकान है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।