इस्माइलाबाद: इसमाईलाबाद के वार्ड 10 में गलियों का काम अधर में लटकने पर लोगों के साथ पार्षद ने भी विरोध में नारेबाजी की
इसमाईलाबाद के वार्ड दस में बीते साल से गलियों के काम अधर में लटके हुए हैं। बार बार शिकायत करने पर भी प्रशासन मौन धारण किए हुए है। पार्षद मोहन लाल भांवरा ने बताया कि जिला प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया। ठेकेदार काम को लटकाए हुए हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वार्ड के लोगों और पार्षद ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।