बनखेड़ी। नगर परिषद बनखेड़ी की लापरवाह कार्यप्रणाली का खामियाजा वार्ड क्रमांक 01 नयाखेड़ा के नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। बीते तीन दिनों से वार्ड में न तो नियमित बिजली मिल पा रही है और न ही स्वच्छ पेयजल। हालात यह हैं कि पीने के पानी की पाइपलाइन तीन से पांच स्थानों से टूटी पड़ी है।