पाटी: ग्राम लिम्बी व बमनाली में सामाजिक कार्यक्रम और मृत्यु में शराब प्रतिबंधित, पूजा-पाठ के लिए महुआ शराब का उपयोग होगा
Pati, Barwani | Nov 18, 2025 आदिवासी समाज में रीति-रिवाज अनुसार पूजन और आयोजन में महुआ शराब का उपयोग सीमित मात्रा में किया जाता है। जो मिशन डी-3 की पहल है। ग्राम बमनाली व लिम्बी के ग्रामीणों ने भी सामाजिक कार्यक्रम जैसे-इंदल,बसक,शादी,अंत्योष्टि कार्यक्रम व नुक्ता में अंग्रेजी शराब का न ही पूजन होगा और न ही सेवन। पूजन के लिए केवल महुआ शराब का उपयोग किया जाएगा वह भी सीमित मात्रा में होगा।