कुकड़ू प्रखंड के चौड़ा (पोड़का) मैदान में आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुई सीपीएल-चौड़ा प्रीमियर लीग का उत्साह दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. गुरुवार शाम करीब चार बजे तक मैदान पर क्रिकेट का रोमांच चरम पर रहा. दिन भर में कुल चार मुकाबले खेले गए. जिसमे दिशा 11 बनाम बाबलू 11, बिग फाइटर बनाम अंसार 11, बाबलु 11 बनाम बीजी फाइटर के बीच खेला गया. हर मैच में खिलाड़ियों ने बेहत