बेतिया मे तस्करी के तीन मवेशियों के साथ तस्कर धराया,गया जेल। पुरूषोत्तमपुर पुलिस ने तस्करी के नियत से ले जा रहे मवेशियों के साथ तस्कर को धर दबोचा है। पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि गुरूवार की रात को नहर के रास्ते मवेशियों को तस्करी के नियत से ले जाने की सूचना मिली।