संदेश: नूरपुर गांव के समीप बेलगाम ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार सड़क किनारे पलटा, गंभीर रूप से जख्मी
संदेश थाना क्षेत्र अंतर्गत नूरपुर गांव के समीप बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजनों की मदद से उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जख्मी युवक का इलाज किया गया है। इस घटना में जख्मी युवक का सिर फट गया। फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर है।