मुसाबनी: मुसाबनी कोर कमेटी और मुखिया संघ ने रोजगार की मांग को लेकर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अयस्क वाहनों को रोका
मुसाबनी कोर कमेटी एवं मुखिया संघ प्लांट एरिया के बैनर तले शनिवार 10 मई सुबह के लगभग 10:00 बजे मुसाबनी नंबर दो मुख्य सड़क जो हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कंसंट्रेटर संयंत्र के गेट नंबर दो की ओर जाती है, उसे रोजगार की मांग को लेकर जाम कर दिया, जिसके कारण सुरदा माइंस से ताम्र अयस्क लेकर आने वाले हाईवा का परिचालन रुक गया। इस आंदोलन की जानकारी देते हुए पूर्वी मुसाब