फूलपुुर: भव्य स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता में जगदीश चंद्र बोस की टीम बनी विजेता
फूलपुर तहसील के कोड़ापुर गांव स्थित राम अवतार यादव इंटर कॉलेज के मैदान में रविवार लगभग 11 बजे स्कूली छात्रों की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई। पाँच टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में जगदीश चंद्र बोस टीम ने सी. वी. रमन टीम को 4 रन से हराकर खिताब जीता। अहमद रज़ा मैन ऑफ द सीरीज़ बने। खेल से छात्रों में उत्साह और टीम भावना देखने को मिली।