सूरतगढ़ क्षेत्र मे मंगलवार रात लोहड़ी का पर्व पारंपरिक श्रद्धा उत्साह के साथ मनाया गया। घरों के सामने लकड़ी और उपलों से अलाव जलाए गए। जिसकी लपटो मे तिल रेवड़ी गजक मूंगफली और मक्के की खिल्ली चढाकर सुख समृद्धि की कामना की गई। महिलाओं ने अग्नि की पूजा अर्चना कर मंगल गीत गाते हुए भोग लगाया। वहीं, ढोल और डीजे की थाप पर भांगड़ा और गिद्दा कर युवाओं ने रौनक बढ़ाई।