टिहरी: दैवीय आपदा से 1 NH, 1 SH और 23 ग्रामीण सड़क मार्ग बंद, सकलाना क्षेत्र के कई गांवों में विद्युत-पेयजल आपूर्ति ठप: DDMO
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि जनपद में दैवीय आपदा से 1 नेशनल हाईवे,1 स्टेट हाईवे सहित 23 ग्रामीण सड़क मार्ग बंद पड़े हुए है। साथ ही जौनपुर विकासखंड के सकलाना क्षेत्र के रगड़गांव,घुड़साल गांव,कुंड,पसनी,सेरा सहित अन्य गांव में विद्युत एवं जलापूर्ति बाधित है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द व्यवस्थाएं बहाल की जाए