पाकुड़: दुर्गापुर साइडिंग में डीज़ल चोरी गिरोह पर पुलिस की कार्रवाई, दो गिरफ्तार, भेजा जेल
Pakaur, Pakur | Nov 29, 2025 पाकुड नगर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर साइडिंग में डीज़ल चोरी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपी मकबूल शेख व अब्दुल शेख को गिरफ्तार किया, जिसकी सुचना थानेदार बबलू कुमार ने शनिवार 4 बजे दी,। पाकुड DSP अजय आर्यन के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में दोनों को रंगे हाथ पकड़ा गया।ये आरोपी लंबे समय से साइडिंग से डीज़ल की कर रहे थे ।