दुधि: म्योरपुर में साप्ताहिक बाजार में खरीदारी के दौरान महिला को ट्रक ने कुचला, गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया गया रेफर
म्योरपुर थाना क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार में शनिवार दोपहर खरीदारी करने आई एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया। बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर म्योरपुर थाने के समीप हुई इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, म्योरपुर थाना क्षेत्र के डढ़ियरा गांव निवासी 36 वर्षीय इंद्रावती पत्नी गोटेलाल अपने छोटे बेटे के साथ बाजार पहुंची थीं।