कुचायकोट: बघउच गांव से लापता 6 साल की बच्ची का 40 घंटे बाद भी सुराग नहीं, परिजनों में बेचैनी
गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत बघउच गांव से करीब 6 साल की बच्ची झलक कुमारी के लापता होने के करीब 40 घंटा बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। जिसे परिजनों की बेचैनी बढ़ गई है झलक कुमारी बघउच गांव निवासी श्रीराम गुप्ता की बेटी हैं। जो मंगलवार को शाम से लपटा है। झलक के दादा रामनाथ साह ने इसकी सूचना आज बृहस्पतिवार को सुबह करीब 7.30 बजे दी।