संयुक्त व्यापार संघ के आह्वान पर रखा गया बाजार बंद आंशिक रूप से बंद रहा। मंगलवार सुबह 11 बजे क्रांति चौक, सरकारी अस्पताल के पास सभी दुकानें व अग्रसेन मार्किट में दुकानें खुली रही। यह बंद 5 लाख की चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर रखा गया था। वहीं कुछ दुकानदारों ने बंद रखने का बहिष्कार किया था व अपनी दुकानें खुली रखी थी।