सोनो: बुढ़ियाटांड़ गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से किसान के घर में लगी भीषण आग, लाखों का धान और घर का सामान हुआ राख
Sono, Jamui | Nov 30, 2025 चकाई प्रखंड की परांची पंचायत के बुढ़ियाटांड़ गांव में रविवार सुबह दस बजे बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। खलियान के समीप लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी ने किसान के खलियान और घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। यह घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई। पीड़ित किसान भीम पासवान ने बताया