टिब्बी क्षेत्र के सहारणी गांव के पैरा एथलीट खिलाड़ी ने मदन सांखला ने श्रीगंगानगर में चल रही 15 वी राज्य स्तरीय पेरा एथलेटिक चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।कोच सुनील सांवरिया ने बताया कि आगामी नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है । सांखला के सिल्वर मेडल जीतने पर गांव में खुशी की लहर है तथा लोग बधाई प्रेषित कर रहे हैं