बड़वानी: डिहाइड्रेशन से पीड़ित सियार का वन विभाग ने किया रेस्क्यू, इलाज के बाद जंगल में छोड़ा
बड़वानी-शहर के राजघाट रोड पर भीलखेड़ा बसाहट में एक सियार बीमार हालत में मिला। इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू किया। DFO आशीष बंसोड के मार्गदर्शन में पशु चिकित्सक द्वारा सियार का प्राथमिक उपचार किया। सियार को डिहाइड्रेशन की शिकायत थी। जानकारी के अनुसार भीलखेड़ा बसाहट स्थित पोल्ट्री फार्म में एक सियार अचेत हालत में मिला था।