मैरवा: टेकनिया में स्कूल बस और रुई बनाने वाले ट्रैक्टर की टक्कर, ड्राइवर सहित कई घायल
Mairwa, Siwan | Nov 20, 2025 सिवान के मैरवा थाना क्षेत्र के टेकनिया के पास डिवाइन पब्लिक स्कूल की बस और रुई बनाने वाली ट्रैक्टर में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई,टक्कर काफी जबरदस्त थी। ट्रैक्टर पर चालक सहित दो लोग सवार थे जिनको गंभीर रूप से चोट लगा है।जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूल बस में सवार सभी लोग सुरक्षित है जो लोग घायल है।